Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

थाईलैंड ओपन बैडमिंटन : फाइनल में पहुंची सायना

thailand open badminton saina in final

9 जून 2012

बैंकॉक। भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना नेहवाल थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के सीयू स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जारी थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। शनिवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सायना ने तीसरी वरीय स्थानीय खिलाड़ी पॉर्नतिप बुरानाप्रासर्तुक को 24-22, 21-11 से हराया।

विश्व की पांचवीं वरीयता प्राप्त सायना ने इस मुकाबले को 42 मिनट में अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में सायना की भिड़ंत रविवार को टूर्नामेंट की दूसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की रेचनोक इंथेनन से होगी, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की लीन वांग को 21-13, 21-19 से हराया। इस मुकाबले को जीतने के लिए इंथेनन को 38 मिनट तक कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की ओर से एकमात्र चुनौती सायना के रूप में बची हुई है। उल्लेखनीय है कि सायना ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की सैपसीरी टी. को 21-10, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सायाना ने प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन की ली हान को पराजित किया था।

 

More from: Khel
31164

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020