Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

हर कोई हास्य में महारत नहीं हो सकता : नारायणा

telgu actor narayana says about comdey


22 नवंबर 2012

चेन्नई।  'दोकुडु, 'किंग', 'रेडी' जैसी फिल्म से चर्चित हुए तेलुगू हास्य अभिनेता एम.एस नारायणा का मानना है कि हास्य एक कला है और हर कोई इसमें महारथ हासिल नहीं कर सकता। नारयण ने कहा, "मेरे दो दशक के करियर में मैंने कभी यह महसूस नहीं किया कि यह एक ऐसी विधा है जिसमें हर कोई महारथ हासिल कर सकता है क्योंकि यह एक कला है और कुछ लोग ही मनोरंजन करने के लिए ऐसी प्रतिभा के धनी होती हैं। कई हास्य कलाकार आए और गए, लेकिन कुछ लोग ही सफलता प्राप्त कर पाए।"


61 वर्षीय नारायणा का मानना है कि यह किसी पर थोपी नहीं जा सकती।


उन्होंने कहा, "बहुत कम लोगों के पास ऐसा गुण है जो बिना हंसे दूसरे को हंसाए। आप किसी से हास्य कलाकार बनने की उम्मीद नहीं कर सकते क्योंकि यह स्वभाविक होता है, न ही किसी पर दबाव डाल सकते हैं। शुरुआत से ही मैं यह जानता था कि मुझे हास्य कलाकार बनना है और इसलिए मैंने इसे प्राथमिकता दी।"


नारायणा की आगामी फिल्में 'दमारुकम', 'आटो नगर सूर्या', 'बादशाह' और 'शैडो' हैं।


 

More from: Khabar
33819

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020