Interview RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

कुछ भी गा सकने वालों की जरूरत : सुनिधि

sunidhi chauhan,sunidhi said i need some people to sing

4 अप्रैल 2012

नई दिल्ली |  प्रख्यात पाश्र्व गायिका सुनिधि चौहान की मां इन दिनों उनकी शादी की तैयारियों में जुटी हैं। सुनिधि भी अपने विवाह को लेकर बहुत उत्साहित हैं लेकिन इस बीच उनकी एक रिएलिटी शो के लिए यात्राएं जारी हैं। वह कहती हैं कि बॉलीवुड संगीतकारों को हमेशा ऐसी आवाज की तलाश होती है जो हर तरह का गीत गा सके।

सुनिधि ने कहा, "मुझे लगता है कि भगवान ने मुझे मेरे गायन के जुनून को आगे बढ़ाने का अवसर देकर मुझे सब कुछ दिया है। मेरे लिए गायन कोई काम नहीं है क्योंकि मैं किसी भी समय और कहीं भी गा सकती हूं। मुझे खुशी है कि मैं कुछ ऐसा कर रही हूं, जिससे मैं प्यार भी करती हूं।"

अट्ठाईस वर्षीया सुनिधि पूर्व में नृत्य निर्देशक बॉबी खान से विवाह कर चुकी हैं। अब वह संगीतकार हितेश सोनिक संग शादी कर रही हैं। सोनिक 'प्यार का पंचनामा', 'माई फ्रेंड पिंटो' और 'स्टेनले का डब्बा' जैसी फिल्मों में संगीत दे चुके हैं।

उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह बड़ा खास दिन है। वैसे हमने अब तक इसकी तारीख घोषित नहीं की है लेकिन शादी जल्दी ही होगी। बहुत सी चीजों का प्रबंधन वास्तव में बहुत मुश्किल है क्योंकि विवाह को लेकर चिंता भी है। जल्द विवाह होने का सुखद एहसास मुझे रातों को सोने नहीं देता।"

जब उनसे उनके विवाह की पोशाक के सम्बंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं ब्रांड पर ज्यादा ध्यान नहीं देती। मैं डिजाइनिंग क्षेत्र में नहीं हूं लेकिन डिजाइनर जो नूरानी मेरे परिधान डिजाइन करते हैं और विवाह की पोशाक भी वही बनाएंगे। इसके अलावा मैंने सब कुछ अपनी मां पर छोड़ दिया है। वह मेरे लिए जो भी खरीदेंगी, वह मुझे पसंद होगा। वह पहले ही मेरे लिए 18 पोशाकें खरीद चुकी हैं।"

सुनिधि 'इंडियन आइडल' शो के छठे संस्करण की जज भी हैं। शादी की तैयारियों के बीच वह इन दिनों दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद, राजकोट, औरंगाबाद और मुम्बई जैसे शहरों में ऑडीशन लेने में व्यस्त हैं।

जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड को किस तरह के गायकों की जरूरत है, तो उन्होंने कहा, "बॉलीवुड को हमेशा से बहुमुखी प्रतिभा के धनी गायकों की जरूरत है जो कुछ भी गा सके। यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यदि कोई संगीतकार एक आवाज को पसंद करता है, तो चाहता है कि वह सुमधुर गीतों से लेकर जोशीले गीत तक गा सके।"

सुनिधि बीते 17 साल से संगीत उद्योग में हैं। वह 1996 के 'मेरी आवाज सुनो' रिएलिटी शो की विजेता हैं।

More from: Interview
30295

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020