Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

बलात्कार मामले में मधुर भंडारकर को सम्मन

madhur bhandarkar in rape case

19 सितम्बर 2011

मुम्बई। मुम्बई की स्थानीय अदालत ने बलात्कार के एक मामले को रद्द करने की अपील ठुकराते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर को सम्मन भेजा है।

पीड़िता प्रीति जैन के वकील एस. कुंजुरमन ने सोमवार को आईएएनएस को बताया, "अंधेरी रेलवे अदालत के न्यायाधीश ने आज (सोमवार) मधुर भंडारकर को सम्मन भेजकर 18 अक्टूबर को उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर मधुर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

आईएएनएस के तमाम प्रयासों के बाद भी मधुर से सम्पर्क नहीं हो पाया। बाद में उनका सेलफोन बंद पाया गया। इससे पहले पुलिस ने जांच में मधुर के खिलाफ प्रीति के आरोप गलत पाए जाने के आधार पर अदालत से मामले को रद्द करने की अपील की थी, जिसे ठुकरा दिया गया। कुंजुरमन ने कहा कि न्यायाधीश बी. बी. पंतवाने ने बलात्कार एवं डराने-धमकाने के आरोप में भंडारकर के खिलाफ सम्मन जारी किया है। पीड़िता प्रीति जैन ने 2004 में मधुर भंडारकर पर आने वाली फिल्म में मुख्य भूमिका देने के बहाने बलात्कार करने का आरोप लगाया था।

प्रीति को पुलिस ने सितम्बर 2005 में मधुर भंडारकर की हत्या के लिए किराए पर हत्यारा अनुबंधित करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने जांच में मधुर भंडारकर के खिलाफ प्रीति के आरोप गलत पाए जाने के आधार पर जनवरी 2006 में अदालत से मामले को रद्द करने का निवेदन किया था।

More from: samanya
25155

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020