Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

विवादास्पद बयान मामले में संजय दत्त को राहत

sanjay dutt

 4 मई 2012

इलाहाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने विवादास्पद बयान मामले में चल रहे मुकदमे से अभिनेता संजय दत्त को गुरुवार को राहत दे दी। दत्त ने वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के पक्ष में प्रचार करते हुए विवादास्पद बयान दिया था।

उच्च न्यायालय ने मऊ जिला अदालत द्वारा दत्त के खिलाफ चलाए जा रहे भड़काऊ भाषण से सम्बंधित मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगा दी। यह आदेश न्यायमूर्ति बालाकृष्ण नारायण ने दिया।

दत्त के वकील सिद्धार्थ सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि उच्च न्यायालय ने मऊ जिला अदालत की तरफ से संजय दत्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश को गलत मानते हुए उसकी सुनवाई पर रोक लगा दी।

उल्लेखनीय है कि संजय दत्त पर आरोप था कि उन्होंने मऊ जिले में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि उनकी मां मुसलमान थी, इसलिए टाडा के तहत उन्हें जेल भेजा गया।

More from: Khabar
30639

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020