Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

पुलिसकर्मियों को अपनी फिल्म दिखाना चाहते हैं राम गोपाल वर्मा

ram gopal verma wants to show own flim to police

22 नवंबर 2012

मुम्बई।  फिल्म 'द अटैक्स ऑफ 26/11' का निर्माण कर रहे निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने 2008 में मुम्बई में हुए आतंकी हमले के दौरान आतंकवादियों से मुकाबला करने वाले पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को इस फिल्म के 15 मिनट के दृश्य दिखाने के लिए आमंत्रित किया है। वर्मा यह फिल्म 2013 की शुरुआत में भारत और विदेशी सिनेमाघरों में प्रदर्शित करना चाहते हैं। इस घटना की चौथी सालगिरह को ध्यान में रखते हुए इसके तीन दिन पहले इसके शुरुआती दृश्य प्रदर्शित करेंगे।


वर्मा ने कहा, "हम शुरुआत के 15 मिनट दिखा रहे हैं जो कि इस विषय पर फिल्म बनाए जाने के उद्देश्य को बयां करती है।"


यह कार्यक्रम मुम्बई हमले में पकड़े गए एकमात्र जीवित पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को पुणे में बुधवार को फांसी दिए जाने के दो दिन बाद आयोजित होगा।


वर्मा की इस फिल्म के सभी कलाकार नए हैं।


वर्मा ने कहा, " नाना पाटेकर जैसे जाने माने अभिनेता के अलावा सभी कलाकार नए हैं लेकिन प्रसिद्ध कलाकारों को उनकी छवि की अपेक्षा उनके अभिनय क्षमता की वजह से लिया गया है।"


वर्मा के मुताबिक 26/11 की घटना अमेरिका में 2001 में हुए आतंकी घटना से ज्यादा भयावह थी। मुम्बई हमले में 166 निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी ।


 

More from: Khabar
33810

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020