Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

अपने चयन से हतप्रभ हैं नैन्स

लंदन, 11 अगस्त
 
तेज गेंदबाज डिर्क नैन्स इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली दो मैचों की ट्वेंटी-20 श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में जगह पाने के बाद हतप्रभ हैं।

हाल ही में समाप्त ट्वेंटी-20 विश्व कप में हॉलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले नैन्स को आस्ट्रेलियाई टीम में इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि हॉलैंड आईसीसी का संबद्ध सदस्य है। हॉलैंड को अगर टेस्ट देश का दर्जा हासिल होता तब नैन्स का चयन नहीं हो सकता था।
 
नैन्स के पास हॉलैंड के साथ-साथ आस्ट्रेलिया की भी नागरिकता है। नैन्स के पास आस्ट्रेलिया और हॉलैंड का वीजा है। वह मूल रूप से हॉलैंड के निवासी हैं लेकिन उनके माता-पिता उनके जन्म से पहले ही आस्ट्रेलिया में बस गए थे। अब जबकि उनका चयन आस्ट्रेलियाई टीम में हो गया है, मैदान में उतरने के साथ उनका दोबारा हॉलैंड के लिए खेलने के रास्ते बंद हो जाएंगे।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के महाप्रबंधक (क्रिकेट) माइकल ब्राउन ने सबसे पहले नैन्स को आस्ट्रेलियाई टीम में चयन की खबर दी।
 
नैन्स ने कहा, "मैं अपने घर पर था, तभी ब्राउन का फोन आया। उनका फोन दो सूरत में ही आता है। एक तो तब जब आप का चयन होता है और दूसरा तब जब आपने कुछ गलत किया हो। मैं सोच रहा था कि मैंने क्या गलत की है क्योंकि मुझे पता नहीं था कि इंग्लैंड में ट्वेंटी-20 मैच भी खेला जाना है। मैं इस चयन से हैरान हूं। मैं तो इस बात को हजम भी नहीं कर पा रहा था लेकिन मेरी पत्नी खुशी के मारे उछल रहीं थीं।"
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयर डेविल्स की ओर से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी करने वाले नैन्स ने कहा कि ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए 30 संभावितों की सूची में जगह नहीं मिलने के बाद उन्हें यकीन हो गया था कि अब उन्हें कभी भी आस्ट्रेलिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिलेगा। यही कारण है कि नैन्स ने विश्व कप में हॉलैंड की ओर से खेलने का फैसला किया था।
 
(IANS)
More from: Khel
780

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020