28 दिसम्बर 2012
लास एंजेलिस। गायिका केशा का मानना है कि उनका प्रत्येक टैटू उनके बारे में कोई न कोई महत्वपूर्ण बात बताता है। उन्होंने कहा कि उनके टैटू उनके जीवन के प्रतीक हैं। वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक केशा स्वीकार करती हैं कि उनके कुछ टैटू बचकाने और मूर्खता से भरे होते हैं लेकिन ये उनके लिए बहुत मायने रखते हैं।
केशा ने 'बैंग शोबीज' से कहा, "मेरा मतलब है कि वे बचकाने और मूर्खता से भरे टैटू हैं लेकिन मैं उन्हें चिह्नों के रूप में देखती हूं। वे मेरे जीवन के प्रतीक हैं। यह अद्भुत है।"