Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मेरा फैसला शुद्ध रूप से अर्थशास्त्र पर आधारित था : राहुल

my decision was based purely on economics rahul ram

 
17 सितम्बर 2012

नई दिल्ली। फ्यूजन रॉक बैंड 'इंडियन ओशन' ने अपनी आखिरी एल्बम '16/330 खजूर रोड' पिछले वर्ष ऑनलाइन प्रदर्शित की थी और इसके सभी गीतों को मुफ्त में डाउनलोड किए जा सकता था। बैंड के गिटारवादक और मुख्य गायक राहुल राम का कहना है कि उनका यह फैसला शुद्ध रूप से अर्थशास्त्र पर आधारित था।


हर महीने '16/330 खजूर रोड' का एक गीत ऑनलाइन प्रदर्शित किया जाता था, जिन्हें जुलाई 2010 से फरवरी 2011 तक बैंड की वेबसाइट से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता था।
 

राहुल ने  बताया, "यह साधारण और शुद्ध रूप से अर्थशास्त्र पर आधारित फैसला था...आपने पिछली बार सीडी कब खरीदी थी? कोई सीडी नहीं खरीदता! तो मैं सीडी क्यों बनाऊं?"


'इंडियन ओशन' (1993), 'डेजर्ट रेन' (1997), 'कानदिसा' (2000)और 'झिनी' (2004) बैंड के मशहूर एल्बमों में शामिल हैं। वैसे बैंड बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम करके खुश है।


राहुल ने कहा, "कोई नहीं पूछता कि किसके बैंड ने 'ब्लैक फ्राइडे' और 'पिपली लाइव' जैसी फिल्मों में संगीत दिया।"


फिलहाल राहुल जीटीवी के रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा 2012' में जज की कुर्सी सम्भालने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
 

फ्यूजन रॉक बैंड 'इंडियन ओशन' ने अपनी आखिरी एल्बम '16/330 खजूर रोड' पिछले वर्ष ऑनलाइन प्रदर्शित की थी और इसके सभी गीतों को मुफ्त में डाउनलोड किए जा सकता था। बैंड के गिटारवादक और मुख्य गायक राहुल राम का कहना है कि उनका यह फैसला शुद्ध रूप से अर्थशास्त्र पर आधारित था।


हर महीने '16/330 खजूर रोड' का एक गीत ऑनलाइन प्रदर्शित किया जाता था, जिन्हें जुलाई 2010 से फरवरी 2011 तक बैंड की वेबसाइट से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता था।


राहुल ने बताया, "यह साधारण और शुद्ध रूप से अर्थशास्त्र पर आधारित फैसला था...आपने पिछली बार सीडी कब खरीदी थी? कोई सीडी नहीं खरीदता! तो मैं सीडी क्यों बनाऊं?"


'इंडियन ओशन' (1993), 'डेजर्ट रेन' (1997), 'कानदिसा' (2000)और 'झिनी' (2004) बैंड के मशहूर एल्बमों में शामिल हैं। वैसे बैंड बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम करके खुश है।


राहुल ने कहा, "कोई नहीं पूछता कि किसके बैंड ने 'ब्लैक फ्राइडे' और 'पिपली लाइव' जैसी फिल्मों में संगीत दिया।"


फिलहाल राहुल जीटीवी के रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा 2012' में जज की कुर्सी सम्भालने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

 

More from: Khabar
32845

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020