Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मुर्तजा के घुटनों का मेलबर्न में हुआ ऑपरेशन

ढाका, 10 अगस्त
 
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा के दोनों घुटनों का मेलबर्न में आर्थोस्कोपिक ऑपरेशन हुआ है। मुर्तजा छह सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।

वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' से मिली जानकारी के मुताबिक मेलबर्न के मशहूर आर्थोस्कोपिक सर्जन डेविड यंग ने मुर्तजा का ऑपरेशन किया है।
यंग ने कहा है कि मुर्तजा तीन सप्ताह के बाद दौड़ना शुरू कर देंगे और फिर सुधार कार्यक्रम में हिस्सा लेकर छह सप्ताह के बाद मैदान में लौट आएंगे।

मुर्तजा ने कहा, "मैं काफी राहत महसूस कर रहा हूं। अब मेरा मुख्य उद्देश्य अगली अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला के लिए समय रहते फिट होना है। मैं जानता हूं कि मेरे देशवासी मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं और यही कारण है कि मैं जल्द से जल्द वापसी को लेकर आशावान हूं।"

मुर्तजा को पिछले महीने सेंट विंसेंट में वेस्टइंडीज के साथ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी। मुर्तजा की गैरमौजूदगी में सकीबुल हसन ने कप्तानी संभाली थी।

बांग्लादेश की टीम फिलहाल जिंबाब्वे दौरे पर है, जहां वह पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा ले रही है।
 
(IANS)
More from: Khel
779

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020