Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

आईपीएल-5 : मुम्बई ने जीत से की शुरुआत

mumbai indians start with a win

5 अप्रैल 2012

चेन्नई |  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में एम.ए.चिदम्बरम स्टेडियम में बुधवार को मुम्बई इंडियंस टीम ने दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम को आठ विकेट से पराजित कर दिया। रिचर्ड लेवी को शानदार 50 रन बनाने के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 19.5 ओवर में 112 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई ने 16.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए।

मुम्बई की ओर से रिचर्ड लेवी ने 50, फ्रेंकलिन 26, अंबाती रायडू 18 और सचिन तेंदुलकर (रिटायर्ड हर्ट) ने 16 रनों का योगदान दिया।

मुम्बई का पहला विकेट रिचर्ड लेवी के रूप में आठवें ओवर में गिरा। लेवी ने 35 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाए। रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

चेन्नई की ओर से डग बोलिंगर और ड्वेन ब्रावो को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 19.5 ओवर में 112 रन बनाए। चेन्नई की ओर से सुरेश रैना ने 36, ड्वेन ब्रावो ने 19, मुरली विजय और बद्रीनाथ ने 10-10 रनों का योगदान दिया।

चेन्नई का पहला विकेट पहले ही ओवर में फाफ डु प्लेसिस के रूप में गिरा। तीन रन के निजी योग पर वह रन आउट हो गए।

इसके बाद छठे ओवर में मुरली विजय 10 रन बनाकर फ्रेंकलिन की गेंद पर हरभजन को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। सुरेश रैना 26 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाकर ओझा की गेंद पर मलिंगा के हाथों लपके गए।

ड्वेन ब्राओ 19 गेंदों में तीन चौके की मदद से 19 रन बनाकर ओझा की गेंद पर पोलार्ड के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद केवल बद्रीनाथ की दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

चेन्नई की ओर से लसित मलिंगा, प्रज्ञान ओझा और केरोन पोलार्ड ने दो-दो विकेट झटके जबकि फ्रेंकलिन को एक सफलता मिली।

More from: Khel
30309

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020