Social Media RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मप्र में किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण

mp online registration of farmers

3 नवंबर 2011

भोपाल। मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद के लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरूहो गया है। अब तक 7,274 किसानों ने पंजीकरण कराया है।

समर्थन मूल्य पर फसल खरीद प्रक्रिया को प्रभावी, पारदर्शी और सुविधापूर्ण बनाने के मकसद से किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है। खाद्य आयुक्त दीपाली रस्तोगी के मुताबिक जबलपुर में सबसे ज्यादा 977 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इस मामले में सिवनी जिला दूसरे नम्बर पर है जहां के 821 किसानों ने पंजीकरण कराया है।

उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण यह भी है कि पंजीकरण के शुरुआती दौर में जहां हर दिन सिर्फ 200 से 300 किसान सामने आ रहे थे, वहीं अब यह तादाद बढ़कर प्रतिदिन 800 से 900 हो गई है।

दीपाली ने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले किसानों को विशेष लाभ मिलेगा और फसल बेचने के संदर्भ में उन्हें एसएमएस के जरिए जानकारी दी जाएगी। किसानों को एसएमएस अलर्ट के जरिए सूचना भेजकर उनकी बारी और तिथि से अवगत कराया जाएगा। इससे वे खरीद केंद्रों पर लगने वाली भीड़ और अनावश्यक असुविधा से बच सकेंगे। पंजीकरण का यह अभियान एक मार्च तक चलेगा।

खाद्य आयुक्त ने बताया कि पंजीकरण के कार्य में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं। जिला स्तर पर कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा प्रत्येक संभाग में चार-चार संपर्क अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

More from: SocialMedia
26320

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020