Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

महेश भट्ट 100 करोड़ रुपये के ट्रेंड से दुखी

mahesh bhatt unhappy with the trend of rs 100 crore


17 अगस्त 2012

मुम्बई। फिल्मकार महेश भट्ट ने कहा कि वह वर्तमान में फिल्मों के 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाले क्लब में शामिल होने की बढ़ती होड़ से दुखी हैं। उन्होंने कहा, "हमारे समय की त्रासदी यह है कि हम लालची हो गए हैं। हमें इसीलिए शीर्ष से नीचे कुछ भी नहीं स्वीकार्य है। इसलिए हम अपने खिलाड़ियों से यह कहने के बजाय कि तुमने रजत जीता है, कहते हैं कि तुम स्वर्ण हार गए।"


भट्ट ने कहा, "इसी तरह हम केवल उन्हीं फिल्मों की प्रशंसा करते हैं जिन्होंने 100 करोड़ रुपये या 200 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है। हम उन फिल्मों की प्रशंसा नहीं करते जिन्होंने इस श्रेणी से कम लेकिन अच्छा व्यवसाय किया है।"


भट्ट 'जिस्म', 'राज', 'मर्डर' एवं 'कलयुग' जैसी छोटी बजट की फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते हैं।


इन दिनों महेश भट्ट 'राज 3' के प्रदर्शन को लेकर व्यस्त हैं जिसमें बिपाशा बसु मुख्य भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि बिपाशा बसु ही फिल्म की भूमिका के साथ न्याय कर सकती थीं।

 

More from: samanya
32310

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020