Entertainment RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

लोपेज की अर्जी खारिज

janifer appeal rejected

 28 दिसम्बर 2012

लास एंजेलिस।  गायिका जेनिफर लोपेज की ओर से उनके पूर्व ड्राइवर के खिलाफ दायर की गई जबरन वसूली की अर्जी खारिज कर दी गई है। लोपेज (43) ने अपने ड्राइवर हेकब मनोकियान के खिलाफ 200 लाख डॉलर की राशि की जबरन वसूली का मुकदमा दर्ज कराया था। हेकब की ओर से बकाया वेतन पाने के लिए पहले मुकदमा दायर किया गया था। उसने कहा था कि नौकरी से इस्तीफा देने के लिए उन पर दबाव डाला गया था।


वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम' के अनुसार सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश जोजफ केलिन ने 21 दिसम्बर की सुनवाई में लोपेज की जबरन वसूली की याचिका खारिज कर दी।


लोपेज ने याचिका में कहा था कि मनोकियान अपने पद का रौब जमाने लगे थे। उन्होंने लोपेज की सुरक्षा व्यवस्था में दखल देने की भी कोशिश की और अधिक वेतन लिया। नौकरी से इस्तीफा देने की बात पर उन्होंने लोपेज के बारे में गोपनीय जानकारियां सार्वजनिक कर देने की भी धमकी दी।


मनोकियान का कहना है कि लोपेज ने सबक सिखाने के लिए उनके खिलाफ मुकदमा किया है।


मामले की सुनवाई अगले साल मई में होगी।

More from: Entertainment
34207

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020