29 दिसम्बर 2012
लास एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप ने अपने निजी द्वीप के तट का नाम अपनी महिला मित्र के नाम पर रखा है। वह अपनी महिला मित्र अम्बर हर्ड को क्रिसमस पर कुछ अलग उपहार देना चाहते थे। वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, वेनेसा पाराडाइज इससे पहले डेप की 14 वर्ष तक महिला मित्र थीं।
फिलहाल डेप अम्बर के साथ बहामास में छुट्टियां बिता रहे हैं। उन्होंने तट का नाम 'अम्बर्स कोव' रखा है। यह उनकी प्रेमिका के लिए डेप की तरफ से क्रिसमस का तोहफा है।