9 नवंबर 2012
लंदन। गायिका और अभिनेत्री जेनीफर हडसन तथा संगीतकार सील इस साल के नोबेल शांति पुरस्कार समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे। वेबसाइट कॉन्टैक्टम्यूजिक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक अगले महीने यूरोपीय संघ को शांति का नोबेल पुरस्कार दिए जाने के अगले दिन नॉर्वे के ओस्लो में उनकी प्रस्तुति होगी।
हडसन ने सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर पर लिखा, "मैं नॉर्वे के ओस्लो में 11 दिसम्बर को सलाना नोबेल शांति पुरस्कार समोरोह में प्रस्तुति देने की बात से सम्मानित महसूस करती हूं।"