Personality RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

रुपहले पर्दे की नयी रुपसी हुमा

huma is new beautifull actress on silver screen

भारत  मल्होत्रा


कुछ साल पहले की बात है। एक विज्ञापन शूटिंग के दौरान एक मॉडल आंखों में काजल और थोड़ा सा मेकअप लगाकर सेट पर आयी। हालांकि निर्देशक की ओर से सख्‍त हिदायत थी कि उसे किसी भी तरह का मेकअप नहीं चाहिए। निर्देशक ने जैसे ही उस मॉडल को देखा तो वह भड़क गया। 'यह क्‍या है, मैंने मना किया था ना कि मुझे किसी तरह का मेकअप नहीं चाहिए, मॉडल का जवाब था सर एड फिल्‍म में इतना तो चलता है, 'मेरी फिल्‍म में नहीं चलता'। दुखी मन से ही मॉडल ने मेकअप उतारा, लेकिन बाद में जब उसने एड फिल्‍म देखी तो उसे अहसास हुआ कि इतनी खूबसूरत वह पहले कभी नहीं दिखी। कुछ दिन बाद उस मॉडल को एक फिल्‍म का ऑफर मिला। यह उसके लिए किसी अचंभित करने वाली बात से कम नहीं था। मॉडल का नाम था हुमा कुरैशी, निर्देशक थे -अनुराग कश्‍यप और फिल्‍म का नाम था 'गैंग्‍स ऑफ वसैपुर।


है ना एक अदाकारा की फिल्‍मों में आने की फिल्‍मी कहानी। जी, कुछ इसी तरह से हुमा फिल्‍मों में आई और अपनी पहली ही फिल्‍म के साथ वह लोगों के दिल पर छा गयी। उनकी दूसरी फिल्‍म 'लव शव के चिकन खुराना' में भी उनके काम की काफी तारीफ की जा रही है। हुमा के साथ सबसे अच्‍छी बात यह है कि वह देखने में पूरी तरह से भारतीय लगती हैं। उनकी अदाकारी में एक देसी सेक्‍स अपील है जो दर्शकों को उनसे बांधे रखती है।   

 

दिल्‍ली में थियेटर के दौरान ही शायद हुमा को अपनी मंजिल का अहसास हो गया था। दिल्‍ली में आमिर रजा हुसैन, सोहेल कपूर और एनके शर्मा जैसे दिग्‍गज लोगों के साथ काम करने के बाद हुमा अपनी अदाकारी को अच्‍छी तरह मांझ चुकी थीं। या यूं कहें कि बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने  के लिए वह खुद को तैयार कर रही थीं।


दिल्‍ली से हुमा मुंबई आ गयीं। उन्‍हें इस बात का अंदेशा था कि मुंबई में उनका सफर आसान नहीं होगा। वह यही सोचकर मुंबई आईं थी कि यहां उनके लिए काफी मुश्किलें होंगी और शायद कड़े संघर्ष के बाद उन्‍हें छोटा-मोटा  काम मिल जाए। लेकिन, कहते हैं न तकदीर कब किस पर मेहरबान हो जाए कहा नहीं जा सकता। हुमा को ज्‍यादा संघर्ष के बिना ही फिल्‍मों में पर्दापण का मौका  मिल गया।

 

हुमा ने कई टेलीविजन विज्ञापनों में काम किया। उन्‍होंने सफोला ऑयल, मेडोरोमा क्रीम और वीटा मैरी, सैमसंग जैसे ब्रांड के विज्ञापनों में काम किया। उन्‍होंने आमिर खान और शाहरुख खान जैसे सितारों के साथ विज्ञापनों में काम किया। इन मौकों ने हुमा को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका दिया।


कुरैशी की पहली फिल्‍म तमिल भाषा में हो सकती थी। कहा जाता है कि बिल्‍ला- II के लिए उनका  चयन 700 लड़कियों में से हुआ था। इस फिल्‍म में उनके ऑपोजिट अजीत कुमार काम करने वाले थे।  लेकिन किसी वजह से वह फिल्‍म लेट हो गयी।

हुमा की खूबसूरती के कायल कई लोग हैं। यहां तक कि अनुराग कश्‍यप की पत्‍नी और अदाकारा कल्कि ने तो यहां तक कहा है कि उनकी ख्‍वाहिश है कि काश उनकी फिगर हुमा जैसी होती। यह अपने आप में एक बड़ा कॉम्‍प्‍लीमेंट है।

More from: Personality
33648

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020