Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

गार्गी कॉलेज के बाहर बम की झूठी खबर से दहशत

gargi-college-bomb-news-was-just-a-mischeif

30 मई 2011      

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के गार्गी कॉलेज के बाहर सोमवार दोपहर पाउडर, तार तथा बैटरी से भरा बैग मिला, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। लेकिन जांच के बाद पुलिस ने इसे 'शरारत' बताया।

एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के नियंत्रण कक्ष को दोपहर करीब 12.20 बजे एक फोन आया, जिसमें गार्गी कॉलेज के बाहर बस स्टॉप पर एक लावारिस बैग होने की सूचना दी गई।

पुलिस उपायुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा, "बैग में पाउडर था, जिससे पटाखे बनाए जाते हैं, लेकिन यह फट नहीं सकता। ऐसा मालूम पड़ता है कि यह किसी की शरारतपूर्ण हरकत थी।"

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैग में कुछ तार तथा बैटरी थे, लेकिन वे आपस में जुड़े नहीं थे। उनमें कोई सर्किट भी नहीं था, जिनसे विस्फोट होता है।

इससे पहले बैग मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ते तथा दिल्ली पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, "यह एक छोटा बैग था। पुलिस आई और उसे ले गई।"

पांच दिन पहले ही दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर के बाहर पार्किं ग स्थल पर एक देसी बम फट गया था। कम तीव्रता के उस विस्फोट में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ।

More from: Khabar
21143

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020