3 जनवरी 2013
लास एंजेलिस। अभिनेत्री नाओमी वाट्स कहती हैं कि पारिवारिक जीवन आसान नहीं है। वाट्स ने लीव शैरिबर से विवाह किया है। वाट्स ने स्वीकार किया कि उनके पति शैरिबर उनके बच्चों साशा व सैमी केई के बहुत अच्छे पिता हैं और उन सभी का पारिवारिक जीवन अच्छा है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी उनके बीच भी कुछ परेशानियां हैं।
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक वाट्स ने कहा, "हमारा पारिवारिक जीवन अच्छा है। शैरिबर बहुत अच्छे पिता हैं लेकिन किसी भी अन्य परिवार की तरह हमारे बीच भी कुछ परेशानियां हैं। पारिवारिक जीवन आसान नहीं है।"