Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

यूरो कप-2012 : जर्मनी सेमीफाइनल में

euro cup germany in semi finals

23 जून 2012

पोलैंड। यूरो कप-2012 के लीग चरण में सभी तीनों मैच जीतने वाली एकमात्र टीम और मौजूदा उप विजेता जर्मनी ने क्वार्टर फाइनल में भी अपराजेय क्रम को जारी रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। शुक्रवार देर रात खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जर्मनी ने वर्ष 2004 की चैम्पियन ग्रीस को 4-2 से पराजित किया।

सेमीफाइनल में जर्मनी का सामना इंग्लैंड और इटली के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होगा।

जर्मनी की ओर से कप्तान फिलिप लाम ने मैच के 39वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

इसके बाद ग्रीस ने शानदार वापसी करते हुए मैच के 55वें मिनट में जियार्जिस समरास के गोल की बदौलत 1-1 की बराबरी कर ली।

ग्रीस की टीम को इस गोल के जश्न मनाते हुए अभी छह मिनट ही हुए थे कि मिडफील्डर सामी खेदीरा ने मैच के 61वें मिनट में गोल कर जर्मनी को 2-1 से आगे कर दिया।

मारिया गोमेज के स्थानापन्न खिलाड़ी मिरोस्लाव क्लोस ने मैच के 68वें मिनट में गोल कर जर्मनी को 3-1 की बढ़त दिला दी।

इसके बाद जर्मनी के मिडफील्डर मार्को रिउस ने 74वें मिनट में एक और गोल दागकर अपनी टीम को 4-1 से आगे कर दिया। मैच के खत्म होने में कुछ मिनट बचे थे कि ग्रीस की ओर से दिमित्रिस सालपिंगडिस ने मैच के 89वें मिनट में पेनाल्टी के सहारे गोल कर गोल अंतर को कम करने की कोशिश की।

उल्लेखनीय है कि जर्मनी ने लीग चरण में पुर्तगाल, नीदरलैंड्स और डेनमार्क को हराकर पूरे नौ अंकों के साथ ग्रुप-'बी' में शीर्ष स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

 

More from: Khel
31411

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020