Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

आईपीएल में कालेधन की जांच कर रहा है (ईडी): प्रणब

ed-investigating black money in ipl pranab

21 मई 2012
 
नई दिल्ली ।  केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में काले धन को वैध बनाने की शिकायतों की जांच कर रहा है। प्रश्नकाल के दौरान प्रणब ने कहा, "कुछ अनियमितताओं पर नजर रखी जा रही है। हम खासतौर पर आईपीएल में विदेशी मुद्रा के निवेश से जुड़े मसले पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।"

"इस सम्बंध में जांच का काम प्रवर्तन निदेशालय को दिया गया है क्योंकि ये काले धन को वैध बनाने जैसे आपराधिक मामले हैं।"

प्रणब ने कहा कि आईपीएल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का एक हिस्सा है और 2006 तक बीसीसीआई को आय कर में छूट मिलती रही है।

काले धन का मामला लोकसभा में भी उठा। इसे लेकर खेल मंत्री अजय माकन ने कहा कि मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय को काले धन को वैध बनाने के मसले पर नजर रखने को कहा है और जो लोग इसमें शामिल पाए जाते हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।

माकन ने कहा, "ईडी ने अब तक आईपीएल और बीसीसीआई के नाम विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के अंतर्गत 19 नोटिस जारी किए हैं।"

 

More from: Khabar
30826

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020