Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

अपनी जड़ों को मत भूलिए : अमिताभ

dont forget your roots amitabah

8 दिसम्बर 2012

मुंबई।  अपनी अभिनय क्षमता से दुनिया में ख्याति अर्जित कर चुके महानायक अमिताभ बच्चन उर्फ बिग बी का मानना है कि अपनी जड़ों से जुड़ा रहना हमेशा मददगार साबित होता है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इलाबाद के रहने वाले बिग बी ने इस शहर को भी मशहूर शहरों की कतार में ला खड़ा किया है।


70 साल के अभिनय के बादशाह अमिताभ महसूस करते हैं कि हर किसी को अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद रखना चाहिए क्योंकि इससे कठिन समय का सामना करने में मदद मिलती है।


अपने ब्लाग में बिग बी ने लिखा है, 'हमारी जिंदगी के कई शुरुआती क्षण प्रगति के शिखरों की ओर बढ़ते हुए आसानी से भुला दिए जाते हैं। मेरा मानना है कि अपने शुरुआती दिनों, उसकी परिस्थितियों और हालात को ईमानदारी से याद रखना हर किसी को वास्तविकता के धरातल पर खड़ा रखता है।'


दीवार, डान, शोले, कुली, कभी खुशी कभी गम और ब्लैक जैसी सफलता के झंडे गाड़ने वाली फिल्में दे चुके अभिनेता ने कहा है कि बॉलीवुड में चार दशकों के दौरान उन्होंने काफी संघर्ष किया। उनका मानना है कि खराब अनुभव से मिला पाठ जीवन में हमेशा काम आता है।


उन्होंने आगे लिखा है, 'बीते हुए सुनहरे दिन, कठिन समय और उससे किस तरह पार पाया, असफलताओं की निराशा सभी कुछ वर्तमान और आने वाले समय के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अब तक के अनुभव को याद रखना फिर नए सिरे से शुरू करना बेहतर होता है।'

More from: samanya
34029

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020