Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

आशा ने लालबागचा राजा में लांच किया 'धाक्कु मकुम' गीत

dhakku makum song launchd by asha bhonsle

19 सितम्बर 2012


मुम्बई| मशहूर गायिका आशा भोसले आने वाली फिल्म 'माई' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रही हैं। बुधवार को उन्होंने लालबागचा राजा से गणेश उत्सव की शुरुआत के मौके पर फिल्म का विशेष गीत 'धाक्कु मकुम' लांच किया। 'धाक्कु मकुम' एक उल्लासमय गीत है और इसमें 79 वर्षीय आशा बारिश में नाचती नजर आएंगी।


लाल बाग में स्थापित गणेश की प्रतिमा को लालबागचा राजा के नाम से जाना जाता है। यह पूरे मुम्बई में गणेश की सबसे ऊंची प्रतिमा होती है। गणेश उत्सव 10 दिनों तक चलता है।


भोसले ने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है और मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं अपनी फिल्म 'माई' का एक गीत गणेश चतुर्थी के मौके पर लांच कर रही हूं। मैं समझती हूं कि हर कोई इस गीत का आनंद लेगा, जिस तरह मुझे इसमें काम करने में आया।"


गीत में संगीत निथिन आर. शंकर और आवाज अमित कुमार और आशा की पोती जानाई ने दी है।


महेश कोडियाल निर्देशित 'माई' 23 नवम्बर को प्रदर्शित होगी।

 

More from: samanya
32912

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020