Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मनमोहन की चेतावनी पर पाक ने भारत से जानकारी मांगी

इस्लामाबाद, 18 अगस्त

पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठनों के भारत पर हमले की साजिश रचने संबंधी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान के एक दिन बाद पाकिस्तानी सरकार ने मंगलवार को कहा कि ऐसी टिप्पणी को हल्के ढंग से नहीं लिया जा सकता है और भारत को ऐसे खतरों से जुड़ी जानकारियां उसे उपलब्ध करानी चाहिए।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद में एक समारोह के दौरान संवाददाताओं से कहा, "यदि भारत के प्रधानमंत्री ऐसी कोई बात कहते हैं तो उसे हम हल्के ढंग से नहीं ले सकते।"
 
उन्होंने कहा, "यदि भारत सरकार के पास ऐसी कोई सूचना है तो वह उससे पाकिस्तान सरकार को अवगत कराए ताकि हम ऐसी घटना को रोक सके।" कुरैशी ने कहा, "हमने उन्हें यह संदेश भेज दिया है और देखते हैं उनका क्या जवाब आता है।"

मनमोहन सिंह ने सोमवार को आंतरिक्ष सुरक्षा के मसले पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए था कि उनके पास इसकी पुख्ता जानकारी है कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी गुट भारत में नए हमले करने की फिराक में हैं। उन्होंने सीमा-पार घुसपैठ को प्रमुख खतरा करार दिया था।

प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के दक्षिण एशिया विभाग के महानिदेशक ने सोमवार को भारत के उप उच्चायुक्त मनप्रीत वोहरा को तलब कर कहा था, "आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए पाकिस्तान भारत सरकार को पूरा सहयोग प्रदान करेगा।"

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार उन्होंने वोहरा से कहा कि यह टिप्पणी गंभीर है और इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की जरूरत है।

पाकिस्तान के सूचना राज्य मंत्री सम्साम अली बुखारी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, "मैं समझता हूं कि ऐसे बयान की जरूरत नहीं थी। दोनों देशों के रिश्तों में सुधार विशेषकर मनमोहन सिंह और आसिफ अली जरदारी तथा यूसुफ रजा गिलानी की मुलाकातों के बाद ऐसा बयान नहीं दिया जाना चाहिए था।"

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी किसी भी जगह समस्या नहीं चाहते क्योंकि पाकिस्तान स्वयं आतंकवाद से पीड़ित है।


(IANS)

 

More from: Khabar
901

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020