15 जनवरी 2013
लास एंजेलिस। गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने अमेरिकी रिएलिटी शो 'द एक्स फैक्टर' के तीसरे संस्करण में बतौर जज शामिल होने के लिए उनकी तनख्वाह 30 लाख डॉलर बढ़ाए जाने की मांग की थी। जब स्पीयर्स की यह मांग नहीं मानी गई तो उन्होंने खुद को शो से अलग कर लिया।
यदि उनकी तनख्वाह 30 लाख डॉलर बढ़ा दी जाती तो यह बढ़कर 1.8 करोड़ डॉलर हो जाती।
वेबसाइट 'राडारऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, "जब निर्माताओं ने पूछा कि क्या वह 'द एक्स' फैक्टर के तीसरे संस्करण में लौटना चाहती हैं तो उनके प्रतिनिधियों ने कहा कि ब्रिटनी तभी लौटेंगी जब उन्हें इसके लिए 1.8 करोड़ डॉलर राशि का प्रस्ताव दिया जाएगा।"