Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

अमेरिका ने ईरान के खिलाफ प्रतिबंध का दायरा बढ़ाया

america expands sanction against iran

29 मार्च  2012
 
वाशिंगटन | अमेरिका ने ईरान के खिलाफ प्रतिबंध का दायरा बढ़ा दिया है। अब अमेरिकी प्रतिबंध ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) से जुड़े जहाजरानी उद्योग पर भी लागू होगा। अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा कि ईरान मैरीटाइम इंडस्ट्रियल कम्पनी 'साद्रा' पर मालिकाना हक आईआरजीसी की इंजीनियरिंग कम्पनी खतम अल-अनबिया का है। द डीप ऑफशोर टेक्नोलॉजी पीजेएस को भी प्रतिबंधित किया गया है, जो साद्रा की सहायक कम्पनी है।

अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा कि जो भी विदेशी संस्था इन दो कम्पनियों के साथ जानबूझकर व्यापार करेगी, उसके खाते अमेरिका में बंद कर दिए जाएंगे।

माल्टा स्थित मोडालिटी लिमिटेड और मालशिप शिपिंग एजेंसी लिमिटेड पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है, जो इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान शिपिंग लाइंस (आईआरआईएसएल) से सम्बद्ध हैं।

समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के अनुसार, अमेरिकी वित्त विभाग ने आईआरआईएसएल के दो अधिकारियों सैयद सदात रसूल और अली एजाती पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

More from: Videsh
30136

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020