Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

नए पायलट नियुक्त करेगी एयर इंडिया

air india will appoint new pilot

6 जून 2012

नई दिल्ली। करीब 400 पायलटों के हड़ताल पर चले जाने के कारण मुश्किलों का सामना कर रही एयर इंडिया अपनी उड़ानों के सुचारु संचालन के लिए नए पायलटों की नियुक्ति करेगी। नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, "एयर इंडिया ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार से पायलटों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है। हम जल्द ही इन पदों के लिए विज्ञापन देंगे।"

इस वक्त विमानन कम्पनी के पास 90 प्रशिक्षु पायलट हैं, जिनमें से 60 पहले ही प्रशिक्षण पर हैं। वे नियमित उड़ान के लिए चार-पांच महीने बाद ही उपलब्ध हो पाएंगे।

एयर इंडिया के करीब 400 पायलट पिछले 30 दिन से हड़ताल पर हैं। प्रबंधन और मंत्री की अपील के बावजूद उन्होंने काम पर लौटने से मना कर दिया है।

विशेषज्ञों के अनुसार, एयर इंडिया को 27 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए अपनी उड़ान सुचारु बनाने में पांच से छह महीने लगेंगे।


 

More from: Khabar
31080

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020