Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

क्रूज से अलग होने के बाद केटी अपनी बेटी की आदत बदल रही हैं

after seperation from cruise katie changed her daughter habit


18 जुलाई 2012

लास एंजेलिस। हॉलीवुड स्टार्स के बच्चो के नखरे भी कुछ कम नहीं होते हैं, अगर बात की जाए टॉम क्रूज और केटी होम्स की बेटी सूरी की तो वह भी कुछ कम नहीं है। केटी और टॉम क्रूज का तलाक हो चुका है, और केटी टॉम से अलग होकर अपनी बेटी के साथ रहने लगी  हैं। टॉम क्रूज से तलाक के बाद केटी होम्स अपनी बेटी के मंहगे वस्त्र पहनने की आदतों को बदलने की कोशिश कर रही हैं उनकी 6 साल की बेटी सूरी को महंगे कपडे पहनने की आदत है और सूरी के पास 30 लाख तक के कपडे हैं । उनकी 33 वर्षीय मां केटी चाहती हैं कि वह कम खर्चीला और सामान्य जीवन जीने की शुरुआत करें।

'रिविल पत्रिका' ने सूत्र के हवाले से कहा कि टॉम से अलग होकर न्यूयार्क आने के बाद (जो उनका शुरुआती घर बनने वाला है) केटी ने डिजाइनर की ओर से सूरी को दिए अनापेक्षित उपहार और कर्ज लौटाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने सूरी के पास पड़े मुफ्त उपहार को हटाने के भी निर्देश दिए हैं।

तलाक के बाद सूरी के प्राथमिक संरक्षण का अधिकार केटी को मिला है, वह न्यूयार्क को अपना शुरुआती निवास स्थान बना रही हैं।


 

More from: samanya
31899

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020